Qurbani Ki Dua In Hindi | क़ुरबानी देने का सही इस्लामिक तरीका (2024)

क़ुरबानी की दुआ सही कैसे पढ़ें और क़ुरबानी का सही तरीका क्या है? आज आपके पास बेहतरीन मौका यह जानने का है। मेरा सलाम कबूल करें. पूरा डिटेल आगे पढ़िए.

Qurbani Ki Dua in Hindi जैसे अल्फाजों से आप गूगल पर सर्च करते हैं। लेकिन क़ुरबानी करने के सभी सही जानकारी आपको हिंदी में नहीं मिल पाता होगा। इस लेख के जरिए आपको जानकारी देने का पूरा कोशिश कर रहा हूं, बराय मेहरबानी आखिर तक ज़रूर देखें।

Table of Contents show

मुसलमान जानवरों की क़ुरबानी क्यों देते हैं?

कुरान शरीफ में आया है कि क़ुरबानी अल्लाह के नबी हज़रत इब्राहिम की सुन्नत है। हजरत इब्राहिम ने अपने सपने देखा कि मैं इकलौते बेटे इस्माइल की क़ुरबानी अल्लाह की राह में कर रहा हूं। जब हज़रत इब्राहिम ने अपने बेटे को यह वाकया बताया तो, उसके बेटे इस्माइल खुशी-खुशी अल्लाह की राह में क़ुर्बान होने के लिए तैयार हो गये।

Qurbani Ki Dua In Hindi | क़ुरबानी देने का सही इस्लामिक तरीका (1)

हजरत इब्राहीम अपने बेटे के साथ अल्लाह की राह में कुर्बानी करने के लिए निकल गये। अपने बेटे को किब़ला रुख में लिटा कर उसकी गर्दन पर छोडी़ फेरी तो अल्लाह ताला ने आसमान से एक दुंबा भेजा। अल्लाह ने कहा कि ” ऐ इब्राहिम इसको (दुंबा) ज़िब्ह करो। हम तुम्हारा इम्तिहान लेना चाहते थे”।

  • जानिए ईद उल जुहा कब है?

अल्लाह को हज़रत इब्राहिम इस्माइल का यह यह शौक व ज़ज़्बा इतना पसंद आया कि क़यामत तक के लिए हम मुसलमानों के लिए कुर्बानी को सुन्नत कर दिया गया। हज़रत इब्राहिम के सुन्नत को जिंदा करने के लिए पूरी दुनिया के मुसलमान अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी देते हैं।

Qurbani कब दिया जाता है?

अल्लाह के हुक्म पर जानवरों की कुर्बानी देने का इस्लामिक कानून मदीना से शुरू हुआ था। जिसे पूरे दुनिया के मुसलमान मानते हैं।

इस्लामिक यानि हिजरी कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 से 12 तारीख को जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। जिसमें 3 दिनों का समय होता है। इन 3 दिनों में बक़रीद के नमाज़ के बाद कभी भी जानवरों की कुर्बानी दिया जा सकता है। इस इस्लामिक त्यौहार को ईद-उल-जुहा यानि बक़रीद कहते हैं।

दुनिया के जिस शहर या गांव में बक़रीद की नमाज़ होती है उन जगहों पर नमाज़ के बाद ही कुर्बानी दिया जा सकता है, तभी जायज़ होगा। अगर उस शहर या गांव में बक़रीद की नमाज़ नहीं होती हो तो उन जगहों पर सुबह से ही कुर्बानी दी जा सकती है।

कुर्बानी किस के लिए वाज़िब है?

कुर्बानी उन मुसलमान औरतों और मर्दों पर वाज़िब करार दिया गया है जिस पर ज़कात फर्ज़ है। जो ज्यादा मालदार है वह अपने पैगंबरों, माँ-बाप, दादा-दादी एवं एवं बच्चों के नाम पर भी दे सकता है।

कुर्बानी का जानवर कैसा होना चाहिए

दुंबा, बकरा और भेड़ जैसे छोटे जानवरों में सिर्फ एक आदमी के नाम से कुर्बानी दिया जा सकता है। जबकि गाय, बैल भैंस और ऊंट जैसे बड़े जानवरों में सात लोगों के नाम पर कुर्बानी दिया जा सकता है।

अक्सर लोग पूछते हैं कि कुर्बानी के लिए जानवर का चुनाव कैसे करें। आपको बता दूं कि कुर्बानी के लिए जो भी जानवर खरीदे हैं। उसका तंदुरुस्त व बालिग होना जरूरी है।

जिस किसी जानवर का सींग जड़ से उखड़ चुका हो उसका Qurbani नहीं दिया जा सकता है। आंख या पैर से अपाहिज जानवरों का भी कुर्बानी सही नहीं माना जाता है।

कुर्बानी के जानवर खरीदने के बाद अगर उसमें कोई बड़ा ऐब निकल जाता हो तो मालदार आदमी के लिए इसकी कुर्बानी सही नहीं माना जाता है। जबकि गरीबों के लिए ठीक है।

कुर्बानी की जानवर खो जाए या मर जाए तो गरीब आदमी के लिए कुर्बानी कबूल हो जाती है। जबकि मालदार आदमी को दूसरा जानवर खरीदने का हिदायत किया जाता है। कुर्बानी का जानवर गुम गया हो लेकिन कुर्बानी के आखरी दिन भी मिल जाए तो उसका कुर्बानी करना लाज़मी है।

जानवरों का क़ुरबानी करने के फायदे

कुर्बानी क्या है इस प्रश्न का उत्तर है हज़रत इब्राहिम की सुन्नत है। कुर्बानी देने के क्या फायदे हैं इस प्रश्न का उत्तर – कुर्बानी के जानवर के हर बाल के बदले में एक नेकी मिलता है।

जानवरों की क़ुरबानी देने का सुन्नत तरीका क्या है?

कुर्बानी के जानवरों को कुर्बानी से पहले खूब अच्छे से खिलाना और पिलाना चाहिए व उसकी हिफ़ाज़त भी करनी चाहिए। कुर्बानी से पहले जानवर को पानी पिलाना चाहिए।

क़ुरबानी की दुआ व नीयत और तरीका – Qurbani ki Niyat

अपने नाम की कुर्बानी अपने हाथ से करना चाहिए। कुर्बानी से मुराद है कि ज़बह करना। अगर आप नहीं कर सकते हैं तो आप दूसरों से करवा सकते हैं। कुर्बानी के समय जानवर के पास रहना अफ़जल व बेहतर माना जाता है।

कुर्बानी से पहले जानवर को अच्छी तरह से बांध दें और उसको किबला की तरफ मुंह करके लेटा दें। कुर्बानी के लिए पहले छोड़े को खूब तेज़ कर लें। ज़बह करने वाले भी अपने आप को किबला रुख कर लें और यह दुआ पढ़ें।

Qurbani Ki Dua in Arabic

إِنِّي وَجَّهْتُ وَجْهِيَ لِلَّذِي فَطَرَ السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضَ حَنِيفًا وَمَا أَنَا مِنَ الْمُشْرِكِينَ إِنَّ صَلَاتِي وَنُسُكِي وَمَحْيَايَ وَمَمَاتِي لِلَّهِ رَبِّ الْعَالَمِينَ لَا شَرِيكَ لَهُ وَبِذَلِكَ أُمِرْتُ وَأَنَا أَوَّلُ الْمُسْلِمِينَ، بِسْمِ الله الله أَكْبَرُ।

Qurbani Ki Dua in Hindi Mein

इन्नी वज्जह्तु वज्हि-य लिल्लज़ी फ़-त-रस्समावाति वल अर-ज़ अला मिल्लति इब्राही- म हनीफ़ंव व मा अना मिनल मुश्रिकीन इन-न सलाती व नुसुकी व महया-य व ममाती लिल्लाहि रब्बिल आ ल मी न ला शरी-क लहू व बि ज़ालि-क उमिर्तु व अना मिनल मुस्लिमीन अल्लाहुम-म मिन-क व ल-क अन ० बिस्मिल्लाह वल्लाहू अकबर।

Qurbani Ki Dua in English Mein

Inni waz jahtu wajahi ya lillazi fa ta rassamawati wal arz hanifauv wa ma ana minal mushriqi na in na salaati wa nusuki wa mahya ya wa mamaati lillahi rabbil aalmin। La shariq lahu wa bizali ka uriratu wa ana minal muslimin। Allahumma ma la ka wa min ka bismillahi Allahu Akbar।

Qurbani Dua Turjuma In Hindi

मैंने उस ज़ात की तरफ़ अपना रुख मोड़ा जिसने आसमानों को और जमीनों को पैदा किया, इस हाल में में इब्राहीम में हनीफ़ के दीन पर हूं और मुश्रिको में से नहीं हूँ।

बेशक मेरी नमाज़ और मेरी इबादत और मेरा मरना और जीना सब अल्लाह के लिए है जो रब्बुल आलमीन है, जिसका कोई शरीक नहीं और मुझे इसी का हुक्म दिया गया है और मैं फरमाबरदारों में से हूं। ऐ अल्लाह, यह कुर्बानी तेरी तौफ़ीक़ से है और तेरे लिए है।

दुआ पढ़ने के बाद,

दुआ के आखिर में अन है और अन के बाद उसका नाम लें, जिसके तरफ से कुर्बानी दिया जा रहा हो और अगर आप अपने तरफ से ज़िब्ह कर रहे हो तो अपना नाम लें । इसके बाद बिस्मिल्लाह वल्लाहू अकबर कह कर ज़िब्ह कर लें ।

कुर्बानी देने के बाद,

कुर्बानी के जानवर को ज़िब्ह करने के बाद यह दुआ पढ़ें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने, अपने नाम से कुर्बानी दिया है तो अल्लाहुम्म तक़ब्बल के बाद मिन्नी पढ़ें। अगर आप दूसरों के लिए कुर्बानी का जानवर ज़बह किया है तो मिन्नी के जगह ‘मिन फलां’ पढ़ें। फलां यानी कुर्बानी देने वाले का नाम के वालिद का नाम भी शामिल करें।

अल्लाहुम्म तक़ब्बल मिन्नी (‘मिन फलां’) कमा तक़ब्बल्त मिन् ख़लीलिक इब्राहीम अ़लैहिस्सलाम व हबीबिक मुहम्मदिन सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम

क़ुरबानी के बाद, गोश्त का तक्सीम कैसे करना चाहिए

बड़े जानवरों में सात हिस्सा होता है, अगर अलग-अलग लोगों ने हिस्सेदारी क्या हो तो बेहतर है कि गोश्त का बंटवारे में तराजू का इस्तेमाल किया जाए।

अपने हिस्से का गोश्त पाने के बाद, उसे तराजू से तीन भागों में बांटे। जिस में ध्यान रखें कि पहला हिस्सा आपके घर वालों के लिए है, दूसरा हिस्सा आपके दोस्तों के लिए है । जबकि तीसरा हिस्सा गरीबों के लिए है।

कुर्बानी का गोश्त बेचना हराम करार दिया गया है । यहां तक कहा गया है। अगर कोई कसाई जब़ह करने के बदले मजदूरी में गोश्त मांगता हो तो यह सही नहीं माना गया है।

Conclusion Point

Qurbani के जानवरों का चमरा बेचकर सदक़ा करना जरूरी है। चमरा किसी मदरसे या एनजीओ मे दिया जा सकता है बशर्ते कि वह संस्था ग़रीबों का मददगार हो। कुर्बानी की दुआ इन हिंदी से संबंधित आर्टिकल आप को पसंद आया होगाा।

उम्मीद करता हूं कि आपको Qurbani Ki Dua in Hindi और कुर्बानी करने का इस्लामिक तरीका आपको पसंद आया होगा.

Qurbani Ki Dua In Hindi | क़ुरबानी देने का सही इस्लामिक तरीका (2)

Dr. MS Nashtar

मेरा नाम Dr MS Nashtar है. मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर एवं वेब डेवलपर हूं. आप का ज्ञान व जानकारी बढ़ाने के लिए विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से लेख लिखता हूं. ईश्वर से कामना करता हूं कि आप अपने जीवन में ज्यादा सुखी और संपन्न रहें. धन्यवाद, कुल्हैया.कॉम - कामयाबी का नया रास्ता.

Qurbani Ki Dua In Hindi | क़ुरबानी देने का सही इस्लामिक तरीका (2024)

References

Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Madonna Wisozk

Last Updated:

Views: 6283

Rating: 4.8 / 5 (48 voted)

Reviews: 95% of readers found this page helpful

Author information

Name: Madonna Wisozk

Birthday: 2001-02-23

Address: 656 Gerhold Summit, Sidneyberg, FL 78179-2512

Phone: +6742282696652

Job: Customer Banking Liaison

Hobby: Flower arranging, Yo-yoing, Tai chi, Rowing, Macrame, Urban exploration, Knife making

Introduction: My name is Madonna Wisozk, I am a attractive, healthy, thoughtful, faithful, open, vivacious, zany person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.